सैलाँ बनाम सैलून
जी हाँ, आज कल हमारे यहाँ दो तरह का हेयर कटिंग सैलून पाया जाता है। सबसे पहले आपको सैलाँ से रू-ब-रू करवाते हैं। जाहिर है, जो महानगर में रहते हैं, उन्हें ज्यादातर इसी ‘यूनीसेक्स सैलाँ’ से पाला पड़ता होगा। वेल डिसिप्लिन्ड वाले सैलाँ में घुसते ही आपका स्वागत एक मुस्कुराती हुई सुन्दर कन्या द्वारा किया जाता है। अपनी प्लास्टिक स्माईल को बरकरार रखते हुए, आपसे बहुत सारे मल्टीपल च्वाईस प्रश्न पूछती है – जैसे कौन-सा हेयर स्टाईल रखेंगे – स्पाईक, स्ट्रेट, आर्मी कट – और उसके बाद हॉलीवुड और बॉलीवुड हीरो-हिरोइन के स्टाईल भी। अभी आप इस मंझधार से उबरे भी नहीं कि शेव कौन-सा कराएंगे वगैरह-वगैरह। थैंक गॉड, ये सारे ऑप्शन्स के लिए आप जवाब दे पाते हैं कि क्योंकि आपकी जेब के वॉलेट मोटी और गरम है। क...